PROJECT VIJAY "Victory of India by Joint Action of Youth"

PROJECT VIJAY "Victory of India by Joint Action of Youth"

Visitor No. (From 16th March 2010)

Monday, March 22, 2010

देदी हमे आजादी, बिना खडग बिना ढाल, साबरमती के संत, तुने कर दिया कमाल


देदी हमे आजादी, बिना खडग बिना ढाल I 
साबरमती के संत, तुने कर दिया कमाल  I 




यही कुछ लाईने हमने सुनी है भारत के बापू के बारे में I 


सत्य अहिंसा व् त्याग के प्रबल समर्थक "वासुदेव कुतुक्म्ब्कम की अलख जगाने वाले महात्मा गाँधी जी के सिध्हंतो को इस देश ने और उनको राष्ट्रपिता कहने वाली ह्न्हीं की संतानों ने भुला दिया हममे इस बात का कतेयी भी खेद नहीं होना चाहिए कि हम उनके सिध्हंतो को, विचारो, आदर्शो को अपने जीवन में नहीं उतार सके क्योंकि सदियों में एक ही बार कोई मोहनदास करमचंद्र गाँधी जैसा साधारण युवक एक विशाल देश का बापू एवं संपूर्ण विश्वय के लिए महात्मा बन सकता है I

हमे गाँधी जी के सिध्हंतो  आदर्शो पर चलने कि बात छोड़ देनी चहिये क्योंकि शायद हम वह त्याग तपस्या इमानदारी सत्यानिस्था सभी के लिए प्रेम जैसी वर्त्तमान समय में वाद विवाद के दौरान अक्सर अप्र्स्नजिगिक घोषित कर दी जाने वाली बातों को अपने आचरण में न ला पाए लेकिन हम कम से कम एक नालायक  पुत्र के रूप में ही सही  अपने एवं संपूर्ण राष्ट्र के पिता कि मूर्ति, फोटो इत्यादि कि इज्जत तो कर ही सकते है I


पवन
 प्रोजेक्ट विजय 

No comments:

Post a Comment